Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी!
May 23, 2014, 08.00AM IST
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : भूपानी थाना एरिया में एक व्यक्ति को प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। भूपानी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी करने सहित अन्य आरोपों में बी पी टीपी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व बाइस प्रेसिडेंट कस्टमर सर्विस के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि लाखों रुपये पेमेंट करने के बाद न तो प्लॉट दिया गया है और न ही रकम वापस की गई है।
पुलिस के अनुसार दयानंद मार्ग तिलक नगर जयपुर में रहने वाले रोहित कपूर ने कोर्ट में दायर इस्तगासे में बताया कि उन्होंने साल 2006-07 में सेक्टर 85 पार्क लैंड कॉलोनी बी पी टीपी में दो प्लॉट बुक कराए थे। प्लॉट को बुक कराने का लाखों रुपये अमाउंट देने के बाद भी वह बिल्डर की डिमांड के हिसाब से रकम देते रहे। लाखों रुपये देने के बाद भी प्लॉट न मिलने पर उन्होंने कंपनी के गुड़गांव स्थित ऑफिस के कई चक्कर काटे। प्लॉट को लेने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की और रकम देने के बाद जब प्लॉट नहीं मिले तो पुलिस की शरण ली। रोहित कपूर का आरोप है कि कंपनी ने नियम से ज्यादा पैसे लिए। आरोप है कि जब प्लॉट देने का समय आया तो उनसे ऐसी बात लिखित में मांगी गई, जिसको वह लिख कर देने को तैयार नहीं हुए। पुलिस के कार्रवाई न करने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बी पी टीपी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर काबुल चावला व कस्टमर सर्विस वाइस प्रेजिडेंट भावना पुरी के खिलाफ भूपानी थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने का दावा कर रही है।
The Faridabad police have registered a case of cheating, fraud and criminal conspiracy against Kabul Chawla, managing director of real estate company BPTP Ltd, besides Bhavna Puri, vice-president, customers services, of the company, on the instruction of a Faridabad court subsequent to a complaint lodged by two plots buyers, a few days ago.
The complainants, Rohit Kapoor and Mamta Kapoor, said they had booked two plots – one of 479 sq yards size and another 264 sq yards – in A block, Sector 85, Parkland Colony, set up by BPTP in 2006-07.
As per the first-information report (FIR), the dispute began when the accused provided an incomplete format of the plot buyers agreement (PBA) in 2008 — it had blank spaces on several pages — to which complainants objected, but the accused refused to mend it.
The accused had not handed over the possession of the plots either, to this date, despite full payments, overcharging and collecting payment of conveyance stamp duties from complainants, the FIR said.
After the police refused to register a case, the complainants moved the court, which ordered the police to register a case and investigate the matter.
Users browsing this forum: No registered users and 3 guests