Join us on Facebook
Become a GFWA member

Site Announcements

Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd


Have you submitted a rating and reviewed your project?
Rate & Review your project now! Submit your project and review.
Read Reviews! Share your feedback!


** Enhanced EDC Stayed by High Court **

Forum email notifications...Please read !
Carpool from Greater Faridabad to Noida
Carpool from Greater Faridabad to GGN


Advertise with us

E-Registry a hit with Home Owners

Like and Share the story
Discuss, get the latest news and developments in the Greater Faridabad region

E-Registry a hit with Home Owners

Postby dheerajjain » Thu Jan 08, 2015 8:13 am

http://navbharattimes.indiatimes.com/st ... 752073.cms

लोगों में हिट हो रही ई-रजिस्ट्री

सचिन हुड्डा, फरीदाबाद

जिले में ई-रजिस्ट्री सिस्टम को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इस सिस्टम में काम जल्दी पूरा होने की प्रक्रिया और पारदर्शिता को देखते हुए लोग काफी खुश हैं। हालांकि अभी भी कुल लोग इसमें और सुधार की गुंजाइश को महसूस कर रहे हैं। अगर ई-रजिस्ट्री सिस्टम और पुराने तरीके से होने वाली रजिस्ट्री की प्रक्रिया को देखा जाए तो उसमें कोई खास अंतर नहीं है। ई-रजिस्ट्री सिस्टम में सब कुछ एक नियमित समय पर होता है, जिससे लोगों को राहत मिली है।

पुरानी रजिस्ट्री प्रक्रिया : अगर पुराने तरीके से होने वाली रजिस्ट्री की प्रक्रिया पर नजर डालते तो देखने में आता है कि बिना मीडियेटर की मदद से उस रजिस्ट्री को करा पाना काफी मुश्किल होता है। इस प्रक्रिया में लोगों को पहले तहसील परिसर में किसी डाक्यूमेंट राइटर से अपने डाक्यूमेंट तैयार कराने पड़ते हैं। इसके बाद एक मीडियेटर पकड़ना पड़ता है और इसके बाद तहसीलदार के सामने मौजूद होना पड़ता है। डाक्युमेंट्स की जांच होने के बाद फोटो आदि कराने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। अगर आपके पास मीडियेटर नहीं होता तो आपको फोटो आदि करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मीडियेटरों की रजिस्ट्री ऑफिस में काम करने वाले लोगों से जान पहचान रहती है और वह जल्दी काम करा देते हैं। रजिस्ट्री हो जाने के बाद अपनी रजिस्ट्री ले जाने के लिए आपको फिर से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में कम से कम 2 दिन तक लग जाते हैं।

ई-रजिस्ट्री सिस्टम : हालांकि इस सिस्टम में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। फरीदाबाद तहसील ऑफिस में अलग-अलग 7 काउंटर बनाए गए हैं। इस प्रक्रिया में आपको किसी मीडियेटर की जरुरत नहीं है। काउंटर नंबर एक व दो पर हेल्प डेस्क बना हुआ है। इस पर जाकर आप अपने कागज तैयार करा सकते हैं और रजिस्ट्री के लिए टाइम ले सकते हैं। दिए गए दिन व समय पर आकर काउंटर नंबर 3 पर अपने डाक्यूमेंट चेक कराएं। यहां डाक्युमेंट्स को कंप्यूटर में फीड कर दिया जाता है। काउंटर नंबर 4 पर ही सब रजिस्ट्रार यानी तहसीलदार बैठा होता है, वह भी रजिस्ट्री के डाक्युमेंट्स को जांच कर रजिस्ट्री को मंजूरी दे देता है। उसके बाद काउंटर नंबर 5, 6 और 7 पर फोटो कराने और अन्य बचे हुए काम पूरे हो जाते हैं। सुबह 9 बजे से 2 बजे तक लोग रजिस्ट्री करा सकते हैं और 3 से 5 बजे तक लोग अपनी रजिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को रजिस्ट्री अपने घर मंगानी है तो 50 रुपये फीस देनी होगी और रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट से आपके घर पहुंच जाएंगी। अधिकारियों के अनुसर इस प्रक्रिया से रजिस्ट्री होने में केवल एक घंटे का समय लगता है।

क्या कहते हैं अधिकारी : तहसीलदार राजेंद्र गर्ग ने बताया कि ई-रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से रजिस्ट्री की प्रक्रिया मात्र एक घंटे में पूरी हो रही है। इसके साथ ही स्पीड पोस्ट से भी लोगों के घर रजिस्ट्री भेजी जा रही है। आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया में और भी सुधार हो जाएगा।

लोगों की राय

ई-रजिस्ट्री से रजिस्ट्री की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। यह पुराने सिस्टम से अच्छा है और फायदेमंद भी है। इस सिस्टम से एक तय वक्त में आसानी से रजिस्ट्री हो जाती है। -गणेश कुमार शर्मा, सेक्टर 62

पुरानी तरीके में धांधली की गुंजाईश काफी अधिक रहती थी। इससे काफी परदर्शिता आई है। रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। इससे लोग काफी खुश हैं। -धनीराम, साहुपूरा

ई-रजिस्ट्री प्रक्रिया में केवल रजिस्ट्री के डाक्युमेंट्स को कंप्यूटर में डाला जा रहा है। इस प्रक्रिया में अभी भी सुधार की जरूरत है। इस प्रक्रिया में अभी भी काफी समय लग रहा है। -अभिनंदन सिंह, सेक्टर 86, ग्रेटर फरीदाबाद

रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों को चंद मिनटों में अपॉइंटमेंट मिल रही है और लोग निश्चित समय पर आकर अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं। अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है। -डी जे रॉय, ग्रीन फील्ड कॉलोनी

पहले यहां बैठने की सुविधा नहीं थी। अब लोगों के लिए बैठने की भी व्यवस्था है। सबसे बड़ी बात यह है कि रजिस्ट्री कराने और रजिस्ट्री लेने के लिए एक निश्चित समय दिया गया है। -कुलवीर, नंगला

पहले कई बार सब रजिस्ट्रार के मौजूद नहीं होने से रजिस्ट्री अटकी रह जाती थी। अब सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सब रजिस्ट्रार काउंटर पर रहते हैं, जिससे काफी राहत हैं। -के एल वर्मा, ग्रीन फील्ड

User avatar
dheerajjain
GFWA Member
GFWA Member
 
Posts: 2010
Images: 0
Joined: Mon Mar 15, 2010 4:55 pm
Location: Delhi

Return to Greater Faridabad News & Development

 


  • Related topics
    Replies
    Views
    Last post

Who is online

Users browsing this forum: No registered users and 13 guests