लोगों में गुस्सा, चाहते हैं बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई
कई सोसायटी के लोग हुए एकत्रित और बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्राणायाम सोसायटी में हुए हादसे केबाद सोमवार को सोसायटी के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के लोगों व दूसरी सोसायटियों के लोगों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
प्राणायाम सोसायटी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मधुर गुप्ता ने बताया कि हमारी सोसायटी में बने टॉवरों में बिजली की लाइनों को ले जाने के लिए जगह छोड़ी हुई है। बिल्डर द्वारा इन जगहों पर किसी प्रकार को कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किया हुआ है।कोई भी व्यक्ति इस जगह से आसानी से गिर सकता है। रविवार रात भीऐसा ही हुआ। सुरक्षा इंतजाम को लेकर बिल्डर को कई बार बता चुके हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इन खाली जगहों में सुरक्षा के नाम पर केवल हल्की सी रस्सी बांधी हुई है। इस रस्सी में से कोई भी बच्चा आसानी से इस तरह के हादसे का शिकार हो सकता है।
रविवार को हुई घटना के खिलाफ हमने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राणायाम सोसायटी के साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद की दूसरी सोसायटियों के लगभग 50 लोग उपस्थित थे। पहले लोगों ने अपनी सोसायटी में प्रदर्शन किया, उसके बाद खेड़ी पुलिस चौकी पर लगभग डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। वहां से कोई जवाब न मिलने के बाद लोग पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए सेक्टर-21 स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। मौके पर पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वह आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर सोसायटी से योगेश मान, जी एस भाटिया, मधुर गुप्ता, नितिन अरोड़ा, केसी अरोड़ा, आर के नागपाल, पीके गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
क्या कहते हैं लोग
हादसे को आपराधिक श्रेणी में लेते हुए बिल्डर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही सोसायटी के सभी टावरों में ऐसेहादसों को रोकने के इंतजाम भी होने चाहिए।
-जी एस भाटिया, सेक्रेटरी, प्राणायाम आरडब्ल्यूए
हमने कई बार इस बारे में बिल्डर से शिकायत की है, लेकिन बिल्डर ने कभी भी कोई सकारात्मक जवाब हमें नहीं दिया है। बिल्डर की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है।
-मधुर गुप्ता, ट्रेजरार, प्राणायाम आरडब्ल्यूए
सोसायटी के टावरों में इलेक्ट्रिकल शाफ्ट में बिल्डर ने सुरक्षा इंतजाम नहीं किएहैं। सुरक्षा के नाम पर हल्की रस्सियां बांधी हुई हैं। इससे बिल्डर की लापरवाही साफ नजर आती है।
-नितिन अरोड़ा, वाइस प्रेजिडेंट, प्राणायाम आरडब्ल्यूए
भविष्य में इस तरह के हादसे न हों, इसके लिए प्रशासन व पुलिस को बिल्डर के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। बिल्डर को सुरक्षाइंतजाम करने के निर्देश देने चाहिए।
-डॉ आर.के.नागपाल
http://m.navbharattimes.indiatimes.com/ ... 656406.cms