by praveenleena » Fri Jul 03, 2015 1:20 pm
5 जुलाई तक हटाएं अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर
- हूडा ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
बाईपास रोड पर बने अवैध कब्जों को हटाने के लिए हूडा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हूडा एस्टेट ऑफिसर रीगन कुमार ने बताया कि बाईपास रोड पर अवैध निर्माणों को खाली करने के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया गया है। यदि इस दौरान यहां हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो हूडा इस पर कार्यवाही करेगा। 5 जुलाई के बाद पुलिस की मौजूदगी में हूडा अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाएगा। हूडा ने इस बारे में नोटिस जारी कर के लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। इस नोटिस में बाईपास रोड पर हूडा व सिंचाई विभाग की जमीन पर बने निर्माणों व कब्जों को हटाने के लिए कहा गया है। बाईपास रोड पर जगह - जगह अवैध निर्माण बने हुए हैं। यह अतिक्रमण बाईपास रोड के निर्माण में बाधक बन रहे थे। बाईपास रोड पर कई जगह ढाबे, छोटी दुकानें व झुग्गियां बन गई हैं। इनके कारण ग्रेटर फरीदाबाद को फरीदाबाद से जोड़ने वाले पुलों के रास्ते में बाधा हो रही है। हालांकि हूडा अवैध निर्माणों को हटाने के लिए समय - समय पर कार्रवाई करता रहता है, लेकिन लोग एक जगह कार्रवाई होने के बाद दूसरी जगह जाकर झुग्गी बना लेते हैं। ऐसे में हूडा ने यहां पर बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की प्लानिंग की है।